साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की पहली बैठक सफलतापूर्ण सम्पन्न

पत्रकारों के हितों के साथ उनके मान सम्मान की लड़ेगा लड़ाई।

एकजुट हुए साउथ दिल्ली क्षेत्र के ज्यादातर पत्रकार

नई दिल्ली –

साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की पहल धीरे धीरे रंग ला रही है उसकी पहली बैठक साउथ दिल्ली के किशनगढ़ वसंत कुंज में सफलतापूर्ण सम्पन्न हुई जिसमें ज्यादातर पत्रकारों की भागेदारिया रही ओर सभी का जबरदस्त समर्थन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को मिला।

आपको बता दे पहले भी कई बार साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को बनाने की पहल की गई थी लेकिन एकता एव एकजुटता ना होने के कारण पत्रकार बंधु एक मंच पर नहीं आ सके लेकिन जो इस मुहिम से जुड़े थे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और निरंतर प्रयास करते रहे ओर फिर इस साल फिर से ग्रुप बना कर सभी को जोड़ा गया

यही उम्मीद से कि इस साल यह संगठन आखिरकार बन ही जाएगा सोच ओर नियत अच्छी थी और ग्रुप की विचारधारा स्पष्ट करते हुए सभी पत्रकार बंधुओ को फिर से जोड़ा गया था। और इस बार यह मुहिम रंग लाई और सभी ने इस विचारधारा का समर्थन करते हुए पूरा सहयोग समर्थन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को दिया।

उसी के तहत यह पहली बैठक रही जिसमें संगठन की विचारधारा से सभी को जागरूक किया गया ओर उनके सुझाव के साथ सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए चर्चाएं की गई ।आपको बता दे संगठन की विचारधारा पत्रकारों के हितों की रही गई है जिसमें उनके मान सम्मान के साथ साथ उनके एव उनके परिवार के सुख दुख का साथी बनकर संगठन कार्य करेगा और पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए सदैव प्रथम पंक्ति में उनके साथ रहेगा।

साउथ दिल्ली के पत्रकार बंधुओ को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह संगठन निरंतर प्रयास के साथ कार्य करता रहेगा।बैठक में कई विषयों पर भी चर्चाएं हुई ओर सभी ने खुलकर अपनी अपनी राय रखी।एक अच्छी पहल का सभी ने स्वागत किया ओर अपना पूर्ण समर्थन भी दिया।जो पत्रकार बंधु किसी कारणवश बैठक में नहीं आ पाए उन्होंने ग्रुप के माध्यम से अपना समर्थन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को दिया ओर एक अच्छी शुरुवात के भागीदार बनकर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

पहली बैठक में संगठन की विचारधारा पर चर्चाएं हुई ओर सकारात्मक रूप से चली इससे अगली बैठक जो हमारी होगी उसमें संगठन की संरचना पर विचार विमर्श किया जाएगा और तीसरी बैठक में कार्यकारणी का गठन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ द्वारा किया जाएगा।

बैठक में आए हुए समर्थन देने वाले सभी पत्रकार बंधुओ का हार्दिक स्वागत ओर आभार हमे पूरी उम्मीद है कि यह संगठन पत्रकारों का सबसे अहम संगठन बनकर उभरेगा ओर पत्रकारों के साथ पत्रकार एकता जिंदाबाद के बीच मंजिलों को छुएगा।

पहली बैठक में जो पत्रकार समलित हुए उनके नाम है राजनारायण मिश्रा,अजीत कुमार,दीप सिलोड़ी,कुंदन सिंह,स्वतंत्र सिंह, भुल्लर मोमना बेगम,वीणा,महेंद्र कुमार,दीपक कुमार,मनोज सिंह एवं जिन्होंने ग्रुप के माध्यम से साउथ दिल्ली पत्रकार संघ का समर्थन किया उनके नाम है बंसी लाल,दीपक खम्बरा,सागर मलिक,मुकेश सिंह,रमेश भाई,आशुतोष कुमार,सुनील परिहार,अमरदीप,राकेश सोनी ,हुंकार मीडिया,वाशिम फिरोज,शहनवाज खान,वीपी शर्मा साउथ दिल्ली पत्रकार संघ को पूरी उम्मीद है कि ग्रुप में 36 पत्रकार बंधु शामिल हुए है।

पहली बैठक में 15 से ज्यादा पत्रकार बंधु पहुंचे उम्मीद हैं कि अगली बैठक में सभी पत्रकार बंधु शामिल होगे।आइए मिलकर साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की मजबूत करे और ज्यादा से ज्यादा भागेदारी निभा कर अपना अपना योगदान संगठन को दे कर पत्रकारिता का फर्ज निभाए।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *