चंदौली –
शहाबगंज ब्लॉक के करनौल मोड़ स्थित सोबन्था पुल के पास हनुमान औषधालय भवन की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसंतू सिंह ने फीता काटकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। लाइब्रेरी संचालक आकाश वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बेहतर और शांत वातावरण उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में हाई स्पीड इंटरनेट, वातानुकूलित कक्ष और सभी प्रमुख विषयों की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से पिंटू मौर्य, हनुमान औषधालय के निदेशक डॉ. अखिलेश मौर्य, आकाश वर्मा शिवानी मौर्य,सीमा सिंह,प्यारे मौर्य, संत मौर्य एवं सेना से सेवानिवृत्त दुलारे मौर्य सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी युवाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम