वाराणसी –
रामनगर साहित्य नाका शीतला मंदिर की सड़क में सीवर लाइन बिछाए जाने पर रास्ता खराब हो जाने पर आम जनमानस मे हो रही दिक्कत के मद्देनजर मौके पर पहुंचकर विधायक सौरभ ने खुद अधिकारियों को वहां बुलाया और त्वरित गति से काम समाप्त करने को कहा।
बताते चलें कि इसके पहले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर इस सिविल लाइन को लेकर तमाम प्रोपेगेंडा फैलाई जा रहे थे। विधायक सौरभ खुद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को अपने सामने बुलाया और उनकी क्लास लगा दी ।

सीवर बनाने में हो रही अनीयताओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहां की जल्दी से जल्दी यह काम पूरा हो जाना चाहिए। निवासियों ने विधायक सौरभ का आभार व्यक्त किया। विधायक सौरभ के साथ सृजन श्रीवास्तव , अमित सिंह, चिंटू ,मनोज यादव जय सिंह चौहान आदि मौके पर मौजूद रहें।