चन्दौली –
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शराब एंव मादक पदार्थो की तस्करी की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक-30.07.2025 को थाना कोतवाली
चन्दौली पुलिस द्वारा मझवार रेलवे स्टेशन के गेट नं0 02 के सामने 0.500 किमी पूरब पगदण्डी रास्ते से मुखबिर खास सूचना पर दो व्यक्तियों को एक पिठ्टू बैग व ट्राली बैग में कुल 27.7 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मु0अ0सं0-* मु0अ0सं0 188/2025 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना व जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.पासवान पुत्र लाला पासवान नि0 ग्राम विक्रमगंज गोसाई मुहल्ला गौतम नगर थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
2. भागीरथी कुमार पासवान पुत्र रिषी पासवान नि0गण ग्राम विक्रमगंज गोसाई मुहल्ला गौतम नगर थाना विक्रमगंज जनपद रोहतास उम्र 18 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान –
मझवार रेलवे स्टेशन के गेट न0 2 पगदण्डी रास्ता 0.500 किमी पूरब पगदण्डी रास्ता
बरामदगी का विवरण-
21 अदद बीयर ट्यूबर्ग प्रत्येक मे 500 ML व 86 अदद देशी शराब का पाउच (विण्डोज कम्पनी 200 ml)
गिरफ्तारी टीम का विवरण –
1. प्र0नि0 संजय कुमार सिह थाना व जिला चन्दौली
2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली ।
3. हे0का0 विजय कुमार गौड
4. का0 पंकज कुमार साहनी
रिपोर्ट – चंचल सिंह