चन्दौली –
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना चन्दौली पुलिस द्वारा वारण्टी सुनिल उर्फ कल्लु सोनकर पुत्र अजय सोनकर नि0 वार्ड नं0 05 लोकमान्य तिलक नगर चन्दौली थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष के घर दबिश देकर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
वारण्टी का नाम व पता–
वारण्टी सुनिल उर्फ कल्लु सोनकर पुत्र अजय सोनकर नि0 वार्ड नं0 05 लोकमान्य तिलक नगर चन्दौली थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तारी का विवरण –
गिरफ्तारी का दिनांक 30.07.2025
ग्राम वार्ड नं0 05 लोकमान्य तिलक नगर थाना व जिला चन्दौली
अपराध विवरण वांछित –
मा0 अपर न्यायालय व एफटीसी 1 मजि0 चन्दौली द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र आदेश के क्रम में मु0नं0 414/22 व मु0अ0सं0 263/2021 धारा 363/366 भादवि थाना व जिला चन्दौली।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 कमलेश सिह थाना व जिला चन्दौली
2. का0 मिश्रा अशोक
3. हो0गा0 रमेश कुशवाहा
रिपोर्ट – चंचल सिंह