दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज ,हुआ भूमिपूजन

चंदौली

नागपंचमी के पर्व पर मंगलवार को दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर छात्र संगठन सृजन परिवार द्वारा चहनियां स्थित शिव मंदिर पर भूमिपूजन के बाद झंडा फहराया गया । क्षेत्रीय विद्वान ब्राम्हणों द्वारा गाजे बाजे के साथ विधि विधान से पूजन- अर्चन हुआ ।

चहनियां स्थित छात्र संगठन सृजन परिवार द्वारा विगत 28 वर्ष से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है । इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव के आगाज के लिए कस्बा स्थित शिव मंदिर पर मनलवार को क्षेत्रीय पुरोहित विद्वान लल्लन तिवारी,डा० इश्वर चन्द्र त्रिपाठी, रमेश तिवारी द्वारा उदय प्रताप सिंह,योगेंद्र मिश्रा,सतीश गुप्ता,

सरिद्वार यादव,डॉ. अजय सिंह,रामजी मोदनवाल ने संकल्प लेते हुए विधि विधान से पूजन अर्चन करने और गाजे बाजे के साथ झंडा फहराया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष जय शंकर जायसवाल ने बताया हर साल कि भांति इस बार दुर्गा पूजा भव्य ढंग से मनाया जायेगा । जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है ।

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, शिवलाल जायसवाल, आनन्द सिंह, कल्याण गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता,संजय गुप्ता,राजु विश्वकर्मा,प्रिंस मिश्रा,मनोज गुप्ता,राजन बरनवाल, आदि लोग उपस्थित रहें ।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *