ट्यूबवेल का स्टार्टर 3 दिन से जल जाने के कारण लगभग 60 हजार आबादी के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

चन्दौली –

सकलडीहा लंका रोड पर बना ट्यूबवेल क स्टार्टर तीन दिन से जल जाने के कारण लगभग 60 हजार आबादी के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। यहां तक की नगर पालिका द्वारा टैंकर से वार्डो में पानी सप्लाई की जा रही है।अलीनगर के वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 9 मुगलचक,वार्ड नंबर 3 नईबस्ती, मवई, आलमपुर सहित‌ लगभग 60हजार लोगों की आबादी के लिए लंका रोड पर बने ट्यूबवेल व ब्लाक परिसर में बने पानी टंकी से सप्लाई की जाती है।

लेकिन ब्लॉक परिसर में बने पानी टंकी में खराबी के कारण वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। लंका रोड पर बने ट्यूबवेल के सहारे इन आबादी के लोगों को पेयजल सप्लाई की जाती है ।लेकिन यह भी कभी मोटर तो कभी स्टार्टर खराब हो जाने के कारण वार्डवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। एक बार फिर तीन दिन से स्टार्टर जल जाने के कारण वार्डवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

हालांकि नगर पालिका द्वारा तीन टैंकर लगवाकर जगह-जगह पानी की सप्लाई दी जा रही है जिससे लोगों को राहत मिली है। इसको लेकर सभासद प्रतिनिधि कयामुद्दीन व सभासद भारत चौहान ने बताया कि विभाग की समस्या हमेशा बनी रहती है। शिकायत के बाद भी अभी तक स्टार्टर बनवाकर पर पानी सप्लाई नहीं शुरू किया गया। यहां पर ऑटोमेटिक स्टार्टर लगाया गया है। जिसका मैकेनिक उपलब्ध नहीं है। इसका मैकेनिक बुलाकर स्टार्टर बनाने का काम कर सप्लाई शाम तक शुरू कर दी जाएगी।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *