9वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक किया गया। इस प्रतियोगिता में रुद्राक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट इंडिया फाउंडेशन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन 25 जुलाई को सीनियर श्रेणी में लड़कियों के वर्ग में काजल चौहान ने काता में कांस्य पदक और कुमाइट में रजत पदक हासिल किया। इसी श्रेणी में पुरुष वर्ग के कुमाइट में आर्यन सिंह ने भी कांस्य पदक जीता।
इसके बाद 26 जुलाई को जूनियर श्रेणी में रौनक चौरसिया ने कुमाइट में स्वर्ण पदक हासिल किया और आदित्य मौर्य ने भी स्वर्ण पदक जीता।
एकेडमी के अध्यक्ष धनंजय भारद्वाज, निदेशक शिहान कौशल गुप्ता, संयुक्त सचिव शिहान संपूर्णानंद ठाकुर, टीम मैनेजर शशांक कुमार पाठक और हेड कोच सेनसेई दिलीप चौरसिया ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट – रामविलास यादव