थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा धोखाधड़ी की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 60,000/- को पीड़िता के खाते में कराया गया वापस

आवेदिका माधुरी देवी पत्नी गौरी शंकर जायसवाल निवासिनी आचमन होटल लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः 27.03.2025 को थाना को0कटरा के NCRP पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि GooglePay के माध्यम से खाते से ₹ 60,000/- की निकासी की गयी ।

उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा की “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में, के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ₹ 60,000/- को होल्ड कराते हुए साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 60,000 रुपये वापस कराया गया ।

खाते में पैसे वापस आने पर आवेदिका द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

पुलिस टीम—

बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।आरक्षी इरफान अंसारी साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *