शहाबगंज ब्लॉक परिसर में जन सुरक्षा कैंप का आयोजन ग्रामीणों को डिजिटल ठगी से बचाव के प्रति किया गया जागरूक

शहाबगंज (चंदौली) भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन माह के जन सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को शहाबगंज विकास खंड परिसर में जन सुरक्षा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख राजीव सिंह ने की, जबकि संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील कुमार भगत ने किया।कैंप में मौजूद ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी देकर लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख राजीव सिंह ने ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वयं को बैंक कर्मी बताकर फोन पर ओटीपी पूछे, तो उसे किसी भी स्थिति में साझा न करें। बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता। ऐसी किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत जानकारी संबंधित बैंक या नजदीकी पुलिस थाने को दें।कैंप में खंड विकास अधिकारी शहाबगंज, यूनियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *