वाराणसी –
सीडीओ के निर्देश पर रविवार को विकासखण्ड सेवापुरी के ग्राम पंचायत हरिभानपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में अंत्योदय, पात्र गृहस्थी योजना के 05 लाभार्थियों को चिन्हित कर पंजीकरण की कार्यवाही की गई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 06, फार्मर रजिस्ट्री के दो, वृद्धा पेंशन के दो, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड के एक-एक लाभार्थियों का पंजीकरण कर संतृप्त करने की कार्रवाई की गई।इस ग्राम चौपाल में जनरल स्वास्थ्य परीक्षण17व्यक्तियों का, गैर संचारी रोग परीक्षण 08 व्यक्तियों का एवं पांच व्यक्तियों का टीवी टेस्टिंग किया गया।
ग्राम पंचायत ऊपरवार में अपराध 2:00 बजे से 5:00 बजे तक ग्राम चौपाल आयोजित की गई जिसमें अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के 08, पीएम किसान सम्मान निधि के 04, फॉर्मर रजिस्ट्री के 12, वृद्धा पेंशन के 03, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के 01, स्पॉन्सरशिप योजना के 02, आयुष्मान कार्ड के 10 लोगों को पंजीकृत करने की कार्रवाई पूर्ण की गई। चौपाल में जनरल स्वास्थ्य परीक्षण के 35 लोगों का, गैर संचारी रोग परीक्षण मे 16 लोगों का, टीवी टेस्टिंग 07 लोगों का किया गया।
इस ग्राम चौपाल में ग्राम विकास, कृषि विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग सहित कुल 21 विभागों के स्टाइल लगाए गए थे। ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।