चंदौली –
चकिया विश्व हिंदू परिषद प्रखंड चकिया की बैठक दिनांक रविवार को चकिया पैलेस में आयोजित की गई बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने के संदर्भ में आदेशित रिक्त पद पर चकिया खंड राष्ट्री कार्यकर्ताओं का चयन किया गया प्रखंड पलक शिवपूजन श्रीवास्तव के द्वारा बैठक का संचालन किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री ,मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों को खंडस्तरीय तैयारी करने के ऊपर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान में स्वाति केसरी ,आरती जायसवाल , शिफाली मोदनवाल, ज्योति गुप्ता,संध्या केसरी, प्रमिला शुक्ला, सोनाली जायसवाल ,जूली केसरी, केसरी नंदन, राजा राम आचार्य ,उपस्थित रहे एवं सभी लोगों ने आगामी बैठक खंडेश्वरी कार्यक्रम करने में सहमती प्रदान की।
रिपोर्ट – शुभम मोदनवाल