अम्बेडकर नगर…..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से सुना। पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष एवं कांवरिया संघ अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कावरियों ने इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ सुनते हुए मंदिर परिसर में हुए विकास कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद शिवभक्त विकाश निषाद, संतराम जायसवाल, मोनू गौड़, विक्की विश्वकर्मा और सुभाष गौड़ सहित अन्य भक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम के परिवर्तित स्वरूप पर प्रसन्नता व्यक्त की।
नगर महामंत्री विकास निषाद ने बताया, “प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में देश की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया। विशेष रूप से अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर चर्चा करते हुए उन्होंने भारत के वैज्ञानिक विकास को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण न केवल तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित हुआ है, बल्कि इससे पूरे काशी नगर की पहचान भी बदली है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय विकास कार्यों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि अन्य धार्मिक स्थलों का भी इसी प्रकार विकास होगा।