वाराणसी –
रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ के द्वारा शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट पर रोटरी के मैटरनिटी एण्ड चाइल्ड हेल्थ माह के अन्तर्गत करीब 250 बच्चो को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गयी। रोटरी क्लब नॉर्थ की अध्यक्षा रोटेरियन रूचि भार्गव ने कालेज की प्रिन्सिपल डॉ नीलम गुप्त का एवं वहाँ पर उपस्थित सभी डॉक्टर्स का स्वागत किया।
कालेज की प्रिन्सिपल डॉ नीलम गुप्ता ने इस ड्राप के बारे मे सभी को जानकारी दी। रोटरी नार्थ की अध्यक्षा रूचि भार्गव ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमो को आयोजित करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम के संयोजक रो मयंक शर्मा रहें।
कार्यक्रम के अन्त मे क्लब की सचिव रोटेरियन शुभश्री ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे क्लब के एन एन दुबे, राजीव शुक्ला, दीपक महेश्वरी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, सतीश जैन, रोली अग्रवाल, आदि सदस्य उपस्थित रहे।