जेई व एक्सईएन पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र,नगवा पंप कैनाल व धानापुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण
कमालपुर –
क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को नगवा पंप कैनाल और 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की।
सबसे पहले विधायक नगवा पंप कैनाल पहुंचे, जहां स्टार्टर और मोटर जले हुए पाए गए और नहर पूरी तरह बंद थी। जैसे ही विधायक वहां पहुंचे, आनन-फानन में 20 क्यूसेक पानी के साथ नहर को चालू किया गया। मौके पर मौजूद किसानों ने नहर की खराब स्थिति और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की जानकारी दी।
विधायक सुशील सिंह ने तुरंत सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मोबाइल पर बात कर अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं ठिकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों के निलंबन और अन्य लापरवाह कर्मचारियों की पहचान कर उनके स्थानांतरण की सिफारिश की।
इसके बाद विधायक विद्युत उपकेंद्र पहुंचे, जहां 5 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर पर कार्य चल रहा था। उन्होंने एसडीओ सुधीर सिंह और अवर अभियंता घनश्याम से चर्चा कर निर्देश दिया कि ओवरलोड को कम करते हुए सभी फीडरों पर सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, सहायक अभियंता सौरभ मालवी, अवर अभियंता सुशांत श्रीवास्तव, राजेश के साथ मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, आलोक सिंह, रमेश यादव “बबलू”, अरविंद मिश्रा, अच्युतानंद पांडेय सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।