चंदौली –
जनपद के मिल्कीपुर में बंदरगाह की टीम भारी प्रशासन के साथ बिना पूर्व सूचना के गांव वालों के साथ जोर जबरदस्ती करने का काम की है मौके पर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई उन्हें धक्का दिया गया तथा धमकी दी गई कि तुम लोग रास्ते से है जो यह पूरी जमीन प्रशासन खाली कराएगा।

जिसका गांव की महिलाओं ने विरोध किया भारी विरोध देखकर के प्रशासन के लोग उल्टे पांव वापस लौटे गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन के लोग हम लोगों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं।जबकि हम लोग अपनी जमीन किसी भी कीमत पर देने को तैयार नहीं है हम लोग की जान ले ले तभी यह जमीन प्रशासन और बंदरगाह ले पाएगी।

जिसमें ईशान मिल्की, मास्टर विद्याधर, विनय मौर्य ,चंद्रप्रकाश मौर्य ,अखिलेश सिंह ,डब्लू साहनी ग्राम प्रधान ,कन्हैया लाल राव सुजीत भारती ,कमलेश भारती, शंकर साहनी एवं सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट – ईशान मिल्की