वाराणसी
वाराणसी के बी एच यू के एमपी थियेटर फुटबॉल ग्राउंड पर खेली जा रही मोहम्मद राजाउद्दीन मेमोरियल वाराणसी जिला फुटबॉल लीग में आज का पहला मैच बनारस स्पोर्टिंग बनाम यूपीएससी के बीच खेला गया।
खेल शुरू होते ही दोनों टीमें अच्छे खेल के प्रदर्शन कर रही थी दोनों टीमों को कई मौके मिले परंतु गोल नहीं कर सकी प्रथम हाफ की समाप्ति पर दोनों टीम 0-0 से बराबरी पर रही दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही यूपीएससी की टीम ने अपनी खेल की रणनीति चेंज की।
और ज्यादातर थ्रू पास एवं लंबे-लंबे पास से खेलते हुए बना स्पोर्टिंग पर आक्रमण करने लगी खेल के 45 मिनट में तेज तर्रार स्ट्राइकर विक्रांत सोलंकी ने गोलकर यूपीएससी को एक जीरो की बढ़त दिला दी।
पुनः खेल के 55 में मिनट में विक्रांत सोलंकी ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 जीरो कर दिया खेल के 62 वे मिनट में विजय बहादुर ने यूपीएससी के लिए तीसरा गोल किया पहले मैच की अंतिम सिटी बजाने पर यूपीएससी 3-0 से विजई रही।
आज का दूसरा मैच सिएट कॉलेज बनाम किड्स केयर के बीच खेला गया खेल शुरू होते ही सिएट कॉलेज के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पास से और अच्छे तालमेल से किड्स केयर पर आक्रमण करना शुरू किया।
परिणाम स्वरूप खेल के आठवें मिनट में अमन ने गोल कर सिएट कॉलेज को एक जीरो की बढ़त दिलाई खेल के 15 मिनट में अमन ने सिएट कॉलेज के लिए दूसरा एवं अपना भी दूसरा गोल किया प्रथम हाफ की समाप्ति पर सिएट कॉलेज दो जीरो से आगे थी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही सिएट कॉलेज ने आक्रमण शुरू किया खेल के 42वें मिनट में शशांक ने गोल कर सिएट कॉलेज का स्कोर 3-0 कर दिया खेल के 50 मिनट में आकाश यादव ने गोल कर सिएट कॉलेज का स्कोर 4-0 कर दिया दूसरे मैच की अंतिम सिटी बजने पर सिएट कॉलेज 4-0 से विजई रही।