बीते रविवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ विन्ध्याचल मण्डल एवं जनपद- मीरजापुर का द्विवार्षिक अधिवेशन पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक और जय सिंह उप- प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर तथा पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष, विन्ध्याचल मण्डल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मण्डल के तीनों जिलों- मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के शिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक द्वारा किया गया।
इस दौरान सोनभद्र के जिला संरक्षक एवं पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज शक्तिनगर के प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्र चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जनपद-मीरजापुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राजकीय हाई स्कूल तिलठी के पंकज श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, राजकीय हाई स्कूल तोसवाॅं पहाड़ी के आनन्द कुमार दुबे जिला मन्त्री एवं पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के कमलेश कुमार कश्यप कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
मीरजापुर की कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में अतुल दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विपिन मिश्र उपाध्यक्ष, रमाशंकर संयुक्त मंत्री, सुरेन्द्र कुमार संगठन मंत्री एवं सुमित कुमार शर्मा को आय-व्यय निरीक्षक के पद पर निर्वाचित किया गया। श्रवण कुमार पाठक को मीरजापुर का जिला संरक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

विन्ध्याचल मण्डल की मण्डलीय कार्यकारिणी में राजकीय इण्टर कॉलेज, गुरमुरा, सोनभद्र के अमर सिंह लगातार दूसरी बार मण्डलीय अध्यक्ष एवं राजकीय हाई स्कूल, चकलाला, भदोही के राहुल लगातार दूसरी बार मण्डलीय मन्त्री एवं सोनभद्र के हरिनारायण मण्डलीय कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।
मण्डलीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नीरजाकान्त पाण्डेय मीरजापुर एवं प्रमिला श्रीवास्तव सोनभद्र ,मण्डलीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सोनभद्र एवं प्रशान्त यादव भदोही से, संयुक्त मन्त्री राजेश्वर मिश्र सोनभद्र से , संगठन मंत्री देवराज सिंह राणा भदोही से निर्वाचित हुए। जय सिंह और सुभाष चन्द्र दुबे मीरजापुर से एवं भदोही के अशोक कुमार शुक्ल को मण्डलीय संरक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

विभिन्न वक्ताओं ने जनपद मीरजापुर तथा विन्ध्याचल मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करते हुए राजकीय शिक्षक समाज के हितों हेतु शिक्षकों की एकता पर बल दिया। अधिवेशन के दौरान ओपीएस की बहाली, शिक्षकों को भी एसीपी दिया जाना, समयबद्ध पदोन्नति तथा एलटी संवर्ग के 10 विषयों के विषय विसंगति के कारण पदोन्नति से वंचित शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर पदोन्नति की माॅंग की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विधि-विरुद्ध मिलने जा रहे 34% कोटे का जोर-शोर से विरोध किया गया। संघ के आमन्त्रण पर लखनऊ से चलकर आए मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव ने इस अवसर पर सड़क से लेकर सदन तक मूल संघ एवं राजकीय शिक्षकों का साथ देने का वादा किया।
रिपोर्ट – रामविलास यादव