मिर्जापुर _
डीआईजी आरपी सिंह एसएसपी सोमेन बर्मा ने रिक्रूट आरक्षियों के साथ किया भोजन रिक्रूट आरक्षियों के जेटीसी प्रशिक्षण पूर्ण करने पर डीआईजी, एसएसपी ने आरक्षियों साथ खाया खाना पुलिस लाईन में आयोजित भोज समारोह में पहुंचे अधिकारी जनपद में कुल 603 महिला, पुरुष आरक्षी ले रहे थे
जेटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआईजी आरपी सिंह, एसएसपी सोमेन बर्मा, एएसपी सिटी नितेश सिंह, एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला, सीओ सदर अमर बहादुर, सीओ चुनार मंजरी राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।