सब-हेडलाइन:
39 वर्षीय शाहीर कासीम ने एक प्रशिक्षक को धमका कर किया छोटे विमान का अपहरण, आतंकवाद से जुड़ी हाईजैकिंग के आरोप में गिरफ़्तार
वैंकूवर (एपी):
कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक छोटे विमान के हाईजैक की सूचना मिली। तुरंत हरकत में आते हुए नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने F-15 फाइटर जेट तैनात कर दिया। हाईजैक किए गए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और 39 वर्षीय आरोपी शाहीर कासीम को गिरफ़्तार कर लिया गया।
हाईजैकिंग कैसे हुई?
शाहीर कासीम, जो कनाडा का ही निवासी है, ने वैंकूवर आइलैंड स्थित विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमका कर सेसना विमान अपने कब्जे में ले लिया। लगभग 64 किलोमीटर की उड़ान के बाद वह वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) ने इसे आतंकवाद से प्रेरित हाईजैकिंग बताते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
‘मैं अल्लाह का दूत हूं’ – कासीम का दावा
पुलिस के मुताबिक, शाहीर कासीम ने खुद को “अल्लाह का दूत” और “मसीहा” बताया। उसका दावा है कि उसे इंसानियत को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए भेजा गया है। उसने यह भी कहा कि “फरिश्ता जिब्राइल मेरे सामने आए और अल्लाह का संदेश दिया”।