जौनपुर
,मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के रामनगर न 2में परिवार रजिस्टर के नकल पर आपत्ति के निवारण हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस खुली बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रामनगर 2 में ग्राम सचिव फिरोज आलम के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान जिलेदार सोनकर के देखरेख में किया गया ।जानकारी के अनुसार बैठक का निर्धारित बृहस्पतिवार समय 12:0बजे दोपहर में दिया गया था।
जिसमें समस्त ग्राम वासियों को सफाई कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई थी सूचना पाकर प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामवासीयो का आना चालू हो गया वहीं पर सूचना पर ग्रामीण पर्याप्त संख्या में नहीं आ सके ग्राम सचिव द्वारा जानकारी दी गई थी कि ग्राम सभा में जितने मतदाता हैं उसके संख्या के 1/5 संख्या की उपस्थिति बैठक के लिए आवश्यक है अन्यथा बैठक निरस्त मानी जाएगी समय अनुसार 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक ग्राम वासियों का इंतजार किया गया लेकिन पर्याप्त संख्या न होने के कारण बैठक को अग्रिम तिथि के तक स्थगित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दूधनाथ पुत्र सोमरु सरोज जिनकी मृत्यु 19 जून 25 को हो गई थी जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा निर्गत कर दिया गया था जानकारी के अनुसार दूधनाथ के पास वारिस के रूप में सिर्फ उनकी इकलौती पुत्री चंदन सरोज थी लेकिन किन्हीं कारण वह अपनी पुत्री से नाराज रहते थे
जिसके कारण वीवस होकर उनकी पुत्री चंदन सरोज ने प्रॉपर्टी को लेकर कोर्ट में मुकदमा दायर किया, उसके बाद अचानक अपने आप को चंदन सरोज की पुत्री बताने वाली रागनी सरोज ने फर्जी तरीके से दूधनाथ सरोज से प्रॉपर्टी वसीयत कर लिया ।

ग्राम वासियों ने भी यह बताया कि दूधनाथ की इकलौती पुत्री चंदन सरोज हैं यहां तक की फर्जी तरीके से कुटुंब रजिस्टर पर अपना नाम चढ़वाने वाली और अपने आप को चंदन सरोज की पुत्री बताने वाली ने भी यह कबूल किया कि दूधनाथ की इकलौती पुत्री चंदन सरोज ही है।
जब मरणोपरांत मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद परिवार रजिस्टर कि नकल हेतु रागिनी सरोज द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था तब चंदन सरोज पत्नी राम सिंह ग्राम निवासी महमदपुर ने आपत्ति करते हुए बताया कि दूधनाथ की बारी-बारी से पांच शादियां हुई जिससे कोई संतान नहीं थी वहीं पर चंदन सरोज पत्नी राम सिंह द्वारा दावा करते हुए बताया गया कि मैं दूधनाथ की पहली पत्नी की संतान हूं।
जिसको लेकर आपत्ति लगाया है वहीं पर रागिनी सरोज नतिनी द्वारा बताया गया ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा त्रुटि बस पृष्ठ संख्या 30 और पृष्ठ संख्या 84 पर गलत तरीके से नाम दर्ज हो गया है जिसको लेकर यह पूरा मामला उत्पन्न हुआ है वहीं पर चंदन सरोज पहली पत्नी की पुत्री ने दावा किया है कि हम अपने पिता से इस मामले को लेकर कोर्ट में मुकदमा लड़ रही हूं।
खास बात यह है कि पहले मुकदमा हुआ बाद में वसीयत जिसमें कहीं ना कहीं षड्यंत्र एवं धोखाधड़ी का मामला दिख रहा है और आज भी यह मामला कोर्ट में बिचाराधीन है इस मौके पर तमाम ग्रामवासी मड़ियाहूं थाने की प्रशासन भी उपस्थित रहे।