प्राथमिक विद्यालयों में पांच रुपये प्रति छात्र बढ़ी टीएलएम राशि, अब हर बच्चे को मिलेंगे 25 रुपये

यूपी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क, कैलेंडर आदि जानकारीपरक चीजों के लिए विद्यालयों को दी जाने वाली टीचर लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) की राशि पांच रुपये प्रति छात्र बढ़ा दी गई है। पूर्व में इसके लिए प्रति छात्र विद्यालयों को 20 रुपये दिया जाता था, इसे अब 25 रुपये कर दिया गया है।

इसी क्रम में समग्र शिक्षा के तहत बृहस्पतिवार को 26 करोड़ 20 लाख की लिमिट जारी की गई। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी निर्देश में बताया गया कि कक्षा एक से 5 के बच्चों के लिए टीएलएम राशि जारी की गई है। इसके तहत बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री खरीदी जाए।

इस पैसे से सामान्य प्रयोग में आने वाली स्टेशनरी, कूड़ेदान, झाड़ू, सजावट आदि के सामान नहीं खरीदे जाएंगे।उन्होंने कहा है कि कक्षा एक व दो में साप्ताहिक आंकलन के लिए फोटोकॉपी या चार्ट पेपर तैयार करने में टीएलएम राशि का प्रयोग किया जा सकता है।

सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान एसआरजी-एआरपी, डायट मेंटर स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री को बेहतर प्रयोग, आदर्श कक्षा-शिक्षण का संचालन, शिक्षकों को कम लागत और स्थानीय परिवेश में उपलब्ध सामग्र के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *