नेशनल हाईवे-19 पर दो ट्रकों की टक्कर, एक कार भी चपेट में, चालक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी

मिर्जामुराद,सड़क पर सरपट दौड़ते पहियों की आवाज़ उस समय चीख में बदल गई जब वाराणसी से प्रयागराज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मेंहदीगंज स्थित कोका-कोला कंपनी के सामने दो तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक कार भी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दूर तक धमाके की आवाज़ सुनाई दी और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

क्या हुआ हादसे में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या RJ 14 CK 4595 और BR 45 GB 1146 एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में भिड़ गए। इस टक्कर की चपेट में एक कार (RJ 45 CG 9411) भी आ गई जो उसी समय दुर्घटनास्थल से गुजर रही थी।ट्रक RJ 14 CK 4595 का चालक साहुल पुत्र हमीदा, निवासी मौजपुर, अलवर (राजस्थान) गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

गंभीर क्षति, लेकिन बड़ा हादसा टला

हालांकि हादसा बहुत भयावह था, परन्तु राहत की बात यह रही कि अन्य वाहन सवार लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों और कार को क्रेन की सहायता से हटाकर सड़क को साफ किया गया। थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा लेकिन पुलिस और यातायात विभाग ने कुशल प्रबंधन के जरिए हाईवे पर आवागमन सामान्य कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया

हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, दोनों ट्रक बेहद तेज रफ्तार में थे। “ऐसा लग रहा था मानो रेस हो रही हो। एक ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश में अचानक सामने आ गया और दोनों टकरा गए,” एक दुकानदार ने बताया।

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *