वाराणसी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगस्त में काशी दौरे की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक वह दूसरे हफ्ते में रक्षाबंधन के आसपास आ सकते हैं। जिला प्रशासन ने उनकी सभा के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी है।डीएम सत्येंद्र कुमार और एडीशनल सीपी शिवहरि मीणा मंगलवार रात सेवापुरी क्षेत्र में बनौली स्थित कालिका धाम इंटर और डिग्री कॉलेज के मैदान में पहुंचे।
अधिकारियों ने दोनों कॉलेज के मैदान को देखा और हेलीपैड पार्किंग की संभावनाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व अधिकारियों ने सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज के मैदान का भी जायजा लिया। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।