वाराणसी
सावन मास के प्रथम सोमवार को काशी की पावन धरती पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप शिव जलाभिषेक यात्रा में यादव बंधुओं सहित सभी शिव भक्तों को शरबत, लस्सी एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
हर-हर महादेव के जयघोष के बीच दूर-दराज़ से आए हज़ारों शिवभक्तों का स्वागत समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, कैंट विधानसभा के लोकप्रिय नेता, अमित यादव, प्रयागराज से आए संदीप यादव, प्रकाश यादव, महेश यादव, सम्मी यादव, पंकज यादव समेत अनेक लोगों की सहभागिता से पूर्ण हुआ।
इस आयोजन का संदेश यह था कि राम और रहीम की तरह शिव भी सबके हैं। समाजवादी परंपरा में सेवा, सहभाव और समर्पण की संस्कृति है।