मूल संघ जिला ललितपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

बीते रविवार को राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ ललितपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता एवं प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक के विशिष्ट आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

अधिवेशन का संचालन प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन द्वारा किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रान्तीय विधि मन्त्री राम सिंह राजपूत , जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ,शाहिद खाॅ मंसूरी, झाॅंसी मण्डल के मण्डलीय मन्त्री जलील खान ,मजीद पठान बाहुबली जैन ,बृजेन्द्र निगम सुरेश कुमार , आमोद कुमार ,अमित शुक्ल, हरदयाल सिंह, चतुर्थ श्रेणी संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा समेत अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।

अधिवेशन में चुनाव अधिकारी के रूप में शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ललितपुर के जिलाध्यक्ष डॉ हेमन्त तिवारी, मोर्चा के संयोजक जी.एल. गौतम ,डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मन्त्री पवन रिछारिया ने शान्तिपूर्ण निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराया।

नव-निर्वाचित कार्यकारिणी में राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के कमलेश कुमार लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवं राजकीय इण्टर कॉलेज, जखौरा के उत्तम वर्मा जिला मन्त्री पद पर निर्वाचित हुए। मुकेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आमोद कुमार उपाध्यक्ष, राजकीय हाई स्कूल दावनी के सुरेश कुमार संयुक्त मन्त्री, बाहुबली जैन सांस्कृतिक मन्त्री, बृजेन्द्र कुमार निगम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

मुख्य अतिथि केदारनाथ तिवारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गत रात्रि से ही अनवरत हो रही वृष्टि एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में राजकीय शिक्षकों की उपस्थिति से संघ के पदाधिकारियों में जोश एवं उत्साह स्पष्टतः दिखाई दिया।अधिवेशन के दौरान शिक्षकों हेतु एसीपी की माॅंग, ओपीएस को हूबहू लागू किए जाने,

समयबद्ध पदोन्नति,ऑनलाइन स्थानान्तरण में पारदर्शिता बरतने, आकांक्षी जनपदों एवं विकासखण्डों में सेवारत शिक्षक- शिक्षिकाओं की स्थानान्तरण सूची जारी करने, स्थानान्तरित शिक्षकों को अविलम्ब कार्य मुक्त करने, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के प्रकरण पर मजबूती

से न्यायालय में मुकदमा लड़ने, ऑफलाइन स्थानान्तरण को नियमानुसार शीघ्र किए जाने, बालक और बालिका विद्यालयों में महिला और पुरुष शिक्षकों को समान रूप से नियुक्ति का अधिकार देने जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाया गया।

विभाग द्वारा कम नामांकन वाले विद्यालयों की सूची जारी कर उसका सारा दोष सारा शिक्षकों पर मढ़े जाने की विभागीय नीति की कटु आलोचना की गई तथा यह माॅंग की गई की विभाग को उन विद्यालयों की सूची भी जारी करनी चाहिए जहाॅं छात्र संख्या बहुत अधिक है तथा उसके सापेक्ष शिक्षकों की संख्या बहुत कम है।

बैठक को विभिन्न वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाऍं सम्प्रेषित किया तथा प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षकों से मूल संघ के बैनर तले एकजुट होकर विभागीय भ्रष्टाचार एवं मनमानी का विरोध करने का आह्वान किया।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *