एयर इंडिया की फ्लाइट में शिवसेना (UBT) नेता को परोसा गया फफूंद लगा बर्गर, केंद्रीय मंत्री से की गई शिकायत

दिल्ली जा रही एयर इंडिआ की उड़ान में शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह को फफूंदी लगा बर्गर परोस दिया गया। इससे वह भड़के तो दूसरा बर्गर दिया गया। पार्टी की ओर से फफूंद लगे बर्गर का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित सिंधिया और एयरलाइंस के अफसरों से शिकायत की गई है।

सरोजनीनगर की सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी निवासी ठाकुर अनिल सिंह का कहना है कि 15,580 रुपये का टिकट लेकर 11 जुलाई की रात 8:55 बजे वह एयर इंडिआ की उड़ान एआई 812 में सवार हुए। सफर में उन्हें डिब्बे में पैक बर्गर दिया गया।

उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा तो बर्गर में फफूंद लगी हुई थी। उन्होंने एयरहोस्टेस से शिकायत की, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया।जब अनिल सिंह भड़के, तब एयर होस्टेस ने दूसरा बर्गर दिया। उन्होंने पार्टी के कई पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पार्टी के बहराइच के आईटी जिला प्रभारी प्रेम कुमार दुबे ने फेसबुक व एक्स के जरिये केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एअर इंडिआ से शिकायत की।

उन्होंने लिखा कि एयर इंडिआ की फ्लाइट में अनिल सिंह को फफूंद लगा खाना परोसा गया, जो बेहद शर्मनाक है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर लिखा कि क्या यात्रियों की जान की कीमत सिर्फ टिकट भर है। यह लापरवाही नहीं अपराध है। ऐसी विश्वस्तरीय सेवाएं नहीं चलेंगी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश प्रभारी विनय शुक्ला ने भी एक्स पर नाराजगी जताई।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *