आपने सही पढ़ा मात्र 80 मिनट में पूरा होगा राजधानी पटना से गया का सफ़र. पटना-गया-डोभी पर जो फोरलेन सड़क बन रही है उसका काम अब ख़त्म होने वाला है. जल्दी ही इस फोरलेन सड़क पर गाड़ियों अपने पुरे रफ़्तार से दौड़ती नजर आएगी.
यह रोड कुल 127 किलोमीटर का है. इसको बनाने में लागत लगभग 1910 करोड़ आया है. इसमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर व आठ बाइपास शामिल हैं.