अयोध्या
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में आस्था का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। सरयू के पवित्र घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने भोर से ही सरयू में पुण्य स्नान कर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह किया।

देशभर से आए श्रद्धालु और शिष्य स्नान के बाद अपने-अपने गुरु स्थानों पर पहुंचे और विधिवत पूजन कर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है,धार्मिक नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है,

वहीं इस अवसर पर बोले भरतदास महराज जो उदासिन आश्रम के महंत है उन्होंने गुरू और शिष्य के बारे में बताया वहीं हनुमानगढ़ी के धर्मदास ने भी गुरु पूर्णिमा के महत्व बड़ी सरलता से व्याख्यान किया।
रिपोर्ट – सोनू चौधरी