मिर्जापुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव ने सूरज पटेल को यूपी बीएड परीक्षा में उत्तरप्रदेश टाप करने पर एक लाख की आर्थिक मदद एव साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सूरज पटेल मड़िहान मिर्जापुर के निवासी है। उन्होंने रोहनिया वाराणसी में रहकर तैयार की थी।
इस अवसर पर उनके साथ उनके मामा रमेश कुमार पटेल भी मौजूद रहें। शिक्षा और युवाओं के भविष्य के प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह नजरिया ही समाजवाद की आधारशिला है। स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने भी सूरज पटेल को बधाई दी है।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने भी बधाई दी है।