यादें हुई ताजा
मिर्जामुराद में हाईवे किनारे स्थित सीताराम हास्पिटल पर मंगलवार की सांयकाल आयोजित ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम में ‘कालेज फ्रेंड्स ग्रुप’ के सभी मित्रगण जुटे।पुरातन छात्रों ने कालेज लाइफ की पुरानी यादें ताजा कर जमकर ठहाके लगाएं।जनता इंटरमीडिएट कालेज, खोचवां में वर्ष 1995 में पढ़ने वाले मित्रों द्वारा ग्रुप बनाया गया हैं।
ग्रुप के सभी पुरातन साथी समय-समय पर जन्मदिवस, होली मिलन समेत अन्य आयोजन करते रहते हैं।इसी क्रम में यह आयोजन हुआ।आयोजक सीताराम हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा.शैलेन्द्र चतुर्वेदी (अनिल चौबे) ने सभी पुरातन मित्रों का स्वागत किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त फौजी प्रदीप सिंह व संजय मौर्या, दंत चिकित्सक

डा.एम.मुस्तफा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’, बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी राजन सिंह, ईंट-भट्ठा कारोबारी लालप्रताप उर्फ बबलू सिंह, आर्टिटेक दीनदयाल विश्वकर्मा, सौरभ इंटरप्राइजेज (खजुरी) के सभाजीत यादव, विजय सिंह (तूफानी), शिक्षक दिनेश सिंह (बाबा), अनिल सिंह, गोपालदत्त शर्मा, हितेंद्र पटेल, डा.अखिलेश सिंह, डा.आशुतोष उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।