नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर (7-10 मई 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच एक चार दिवसीय सैन्य संघर्ष था, जो भारत द्वारा 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था. इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिसके लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) जिम्मेदार थे.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इस दौरान भारत ने दावा किया कि चीन ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी, सैन्य उपकरण और रणनीतिक सहायता दी. हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इन दावों को निराधार बताकर खारिज कर दिया.