इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन के चुनाव की नई तिथियां तय कर दी हैं। न्यायालय ने चुनाव प्रक्रिया के लिए नई कमेटी का गठन किया है।चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 14 और 15 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
16 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 17 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। कमेटी 18 जुलाई को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी।मतदान 29 जुलाई को होगा।
वोटों की गिनती 30 जुलाई को की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई अगस्त में रखी है।
लखनऊ हाईकोर्ट बेंच के अवध बार के चुनाव की घोषणा