वाराणसी-
आशापुर (सारनाथ) पुलिस चौकी पर पूर्व में प्रभारी रहे दरोगा अरविंद यादव यहां लगी विंडो एसी ही उखड़वा ले गया। पूछताछ हुई तो बताया कि अपनी तैनाती के दौरान उसने ही एसी लगवाई थी। डीसीपी प्रमोद कुमार ने मामले में जांच बैठाई है।
चौकी के पुलिसकर्मियों के अनुसार लगभग डेढ़ साल पहले जन सहयोग से आशापुर चौकी में विंडो एसी लगी थी। गर्मी में पुलिसकर्मियों सहित अन्य फरियादियों को भी राहत मिलती थी। रविवार सुबह अचानक आशापुर पुलिस चौकी की खिड़की से विंडो एसी निकाल ली गई।
स्थानीय लोगों का कहना था कि एक वाहन से तीन लोग आए। सुबह पांच से छह बजे के बीच खिड़की से विंडो एसी निकाल कर चल दिए। बाद में फुटेज देखा गया तो पता चला कि पूर्व में तैनात चौकी प्रभारी अरविंद यादव एसी निकाल ले गया।
मंगाया गया है बिल, न देने पर होगा केस
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सारनाथ थाने से इसके बारे में उक्त दरोगा से बातचीत की गई। दरोगा अरविंद यादव का स्थानांतरण आजमगढ़ हो गया है। उसने पुलिस को बताया है कि उसने एसी निकाली है। चौकी तैनाती के दौरान उसने ही एसी लगवाई थी। इसलिए अपनी एसी खोलकर ले गया है। उससे खरीद संबंधी बिल मंगाया गया है।
वसूली में निलंबित हुआ था
सारनाथ थाने पर तैनाती के दौरान दरोगा अरविंद यादव पर एल्यूमीनियम लदे मालवाहक मालिक से वसूली का आरोप लगा था। तत्कालीन डीसीपी ने आरोप सही मिलने पर उसे निलंबित कर दिया था।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला