गोपीगंज
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में यौमे असूरा दशवी मोहर्रम का जुलूस रविवार को अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गयाl जुलूस के रुप मे गिराई स्थित करबला पहुच कर इमाम चौक पर रखे गए ताजिए सुपुर्देखाक किए गएl
गोपीगंज नगर मे नवी मोहर्रम के दिन देर शाम इमाम चौक पर ताजिए रख कर नजरों नियाज का क्रम शुरु हुआ जो देर रात तक जारी रहाl दसवी मोहर्रम को यौमे असूरा का जुलूस निकाला गयाl
जुलूस में शामिल अकीदत मंद या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए नगर का भ्रमण करते हुए गिराई करबला पहुचे l रविवार को दिन मे पहला जुलूस नगर के चुड़िहारी मोहाल से अखाड़ा शेख सलामत की ओर से निर्धारित समय पर निकाला गया
जिसमें मेवड़ापुर व सोनिया तालाब से बज्मे सुन्नत कमेटी अखाड़ा के साथ अमवा के ताजियादार अपने अपने ताजिए के साथ शामिल हुएl दूसरा जुलूस धूम खां अखाड़ा पश्चिम मोहाल से निकाला गया
जिसमे भगवतपुर,गिराई,गहरपुर,कौलापुर,डेरवा,बरजी,मूलापुर से निकाला गया जुलूस शामिल रहाlढोल तासा के साथ निकाले गये जुलूस में शामिल लोग नगर का भ्रमण कियाl जुलूस मे सभी इमाम चौक के ताजियादार अलम व दुलदुल व ताजिए के साथ शामिल हुए,
जुलूस मे चल रहे अखाड़े के खिलाड़ी जगह फन ए सिपहगिरी (कला) का प्रदर्शन कियाl जूलस के साथ अखाड़े के लोग करबला पहुच कर ताजिए को सुपुर्देखाक किया गयाl
शेख सलामत अखाड़े द्वारा निकाले जुलूस मे 21 ताजिए शामिल रहे जो एक बजे तक करबला पहुच गए थेl धूम खां अखाड़े के जुलूस मे लगभग दो दर्जन ताजिए शामिल रहे जो देर शाम करबला पहुचेl
जुलूस मे महिलाओं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी थीl सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आएl नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई पेयजल आदि की विशेष व्यवस्था की गई थीl
शेख सलामत के जुलूस मे अखाड़े दार अच्छू खान, हाजी लाल मोहम्मद, मुमताज बल्ला, एनुलहक,आशू खान, गुलाम मुस्तफा,अफरोज अली पप्पू आदि शामिल रहेl
धूम खां के जुलूस मे अखाड़ेदार मोहम्मद हनीफ,भरतलाल,हैदर अली,रिजवान,सैफ, अल्तास के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र के ताजियादार शामिल रहेl