लखनऊ
लखनऊ से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस शुक्रवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर में जा घुसी, जिससे सहायक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32 पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 2:50 बजे हुआ, जब बस का चालक नींद की झपकी में था। इसी दौरान बस आगे चल रहे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारते हुए करीब 30 मीटर तक घसीटती चली गई। टक्कर की आवाज से बस में सो रहे यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। कई सवारियां एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ीं,
जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हादसा इतना भीषण था कि सहायक चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मुख्य चालक जो केबिन में सो रहा था, वह भी केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायलों को एंबुलेंस के जरिए तत्काल फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।फिलहाल पुलिस ने बस और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।