लोहता
मोहर्रम के सातवें दिन गुरुवार को सद्दा का जुलूस पुलिस प्रशासन के निगरानी में निकला।
इस दौरान वाराणसी भदोही मार्ग ट्रैफिक को रोका गया, और विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहा।
जुलूस कन्हई सराय, रहीमपुर, धमरिया, अलावल, मीना बाजार से होते हुए लोहता चौराहे पर पहुंचा।
सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस बल जुलूस में शामिल रहा।
