वाराणसी
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथामं के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त
काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में एस.ओ.जी वाराणसी टीम व थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलास व मुखबिर की सूचना पर दिनाक- 03.07.2025 को
रैपुरिया घाट गंगा नदी के किनारे बने मन्दिर के पास से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त विनीत तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी ग्राम मझंचा पत्तीकापुरवा थाना कच्छवा जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
मौके से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
