बुधवार देर शाम उसका शव एक ढाबे पर कंबल में लिपटा मिला। छात्रा सुबह घर से कॉलेज गई थी। लेकिन छुट्टी होने पर घर नहीं लौटी, तो परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे। शाम को ढाबे पर लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस परिजनों को लेकर पहुंची,
जहां उन्होंने शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है कि ढाबा संचालक और छात्रा के दोस्तों ने मिलकर हत्या की है। पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है। छात्रा ढाबे पर अकेले आई थी या किसी के साथ? पुलिस पता कर रही है। मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है।
