पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने अधिकारियों संग लिया निर्माण कार्यों का जायजा, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य का निर्देशवाराणसी पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के फूलपुर-सिंधोरा मार्ग स्थित खालिसपुर पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण स्थल का मंगलवार को पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधायक को परियोजना की प्रगति और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। साथ ही, निर्माण के दौरान आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम, और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि पुल का निर्माण केवल कागजों में नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सुरक्षा, ट्रैफिक और निर्माण की गुणवत्ता तीनों पर बराबर ध्यान दिया जाए।
स्थानीय निवासियों को लंबे समय से इस आरओबी की प्रतीक्षा है, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, रेलवे फाटक पर लंबी प्रतीक्षा, और दुर्घटनाओं की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। आरओबी के निर्माण से सिंधोरा, फूलपुर, खालिसपुर, गजोखर समेत कई गांवों के लोगों को सुविधा होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
खालिसपुर आरओबी परियोजना पिंडरा क्षेत्र के विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजना है। विधायक द्वारा की गई यह पहल, प्रशासनिक गंभीरता और विभागीय समन्वय से यह उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और जनहितकारी तरीके से संपन्न होगा।
उपस्थित उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा,सेतु निगम प्रोजेक्ट मैनेजर एस के निरंजन,सहायक अभियंता अभय कुमार,रेलवे इंजीनियर संजय कुमार,लोकनिर्माण विभाग केशवराम वर्मा,जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह,एसडीओ बिजली विभाग गुलाब चंद,गजोखर प्रशांत शुक्ला,जेई नागेंद्र सरोज, वन विभाव अधिकारी,थानाध्यक्ष फूलपुर प्रवीण सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
