शबा खान ने समाज सेवियों एवं बेटियों को किया सम्मानित

इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा उन समाजसेवियों को सम्मानित किया गया उनका हौसला अफजाई किया गया l जो निस्वार्थ समाज में अपना समय देते हैं और सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं l ताइक्वांडो कोच को सम्मानित किया गया।

अंकित जेटली, अरशद, उमेश केसरी। समाजसेवियों में अशरफ इराकी, मुस्ताक अहमद शाहनवाज अहमद, तनवीर सिद्दीकी, अफान सिद्दीकी, तौफीक खान बता दूं कि संस्था में 10000 से ज्यादा बेटियों को और बच्चों को आत्मरक्षा की शिक्षा दी गई जगह-जगह स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल तक 3 महीने लगातार कैंपिंग कराई गई

कैंपिंग के समापन में कार्यक्रम रखा गयाl जहां बेटियों ने झांसी की रानी. तलवार लाठी का प्रदर्शन किया. साथ ही सर से ईट तोड़ी, सभी बच्चों को स्मृति चीन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया उनका हौसला अफजाई किया गयाl काजल कनौजिया को जागरूकता अभियान में ₹1000 का इनाम दिया गयाl सबा खान बेटियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ सीखने के उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है

कैसे समाज को जागरूक करें और कैसे खुद पर डिपेंड रहे आत्मनिर्भर बने. और छेड़खानी बलात्कार से घरेलू हिंसा से खुद को बचाव करें l सेल्फ डिफेंस आत्मरक्षा कितना जरूरी है इसका महत्व बताया l सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे राबिया खातून शमशाद खान सुल्तान खान, अशरफ, संतोष. तौसीफ खान. रुखसार, सुदर्शन l

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *