भारत ने दिन की शुरुआत मज़बूत स्थिति में की. ऋषभ पंत ने आक्रामक और आत्मविश्वास से भरपूर अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 134 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन जैसे ही पंत आउट हुए, भारतीय पारी लड़खड़ाई. आख़िरी सात विकेट सिर्फ़ 41 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 471 रन पर ऑलआउट हो गई.
इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो भारतीय फ़ील्डिंग धूप-छांव में भटकी सी नज़र आई. कैच छूटे, मौक़े हाथ से निकले और इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने हर चूक का भरपूर फ़ायदा उठाया. ऑली पोप 100 रन बनाकर एक छोर पर मज़बूती से जमे रहे.
दिन का अंत इंग्लैंड के 209/3 के स्कोर पर हुआ. इंग्लैंड अब भारत से 262 रन पीछे है और मुक़ाबला बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गया है.
